झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

8वीं बोर्ड की परीक्षा में जैक की बड़ी लापरवाही, छात्र और शिक्षक हुए परेशान

जैक ने पहली बार आठवीं बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली. जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई. जिससे शिक्षक और परिक्षार्थी काफी परेशान रहे.

जैक की बड़ी लापरवाही

By

Published : Feb 11, 2019, 4:46 PM IST

रांचीः 8वीं बोर्ड की परीक्षा में जैक की लापरवाही पर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परेशान रहे. जैक ने पहली बार ओएमआर शीट पर आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली. लेकिन पहली बार में ही प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट में तालमेल नहीं बैठा पाया. नतीजा परीक्षार्थियों में खलबली मच गई कि वे कैसे प्रश्न सॉल्व कर ओएमआर शीट में अंकित करें.

जैक की बड़ी लापरवाही

जानकारी के अनुसार जैक द्वारा जारी प्रश्न पत्र में 5 खंड में 100 प्रश्न पूछे गए. एक खंड में क्रम संख्या 1 से 20 तक प्रश्न था. जबकि दूसरे खंड में भी एक से बीस तक प्रश्न पूछे गए थे. इसी तरह आगे का खंड भी जारी था. वहीं, ओएमआर शीट पर क्रम संख्या 1 से 100 तक लगातार क्रम अंकित थे. जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई.

बताया जा रहा है कि एक से बीस तक प्रश्न का उत्तर अंकित करने में तो कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन जैसे ही परीक्षार्थी दूसरे खंड के प्रश्न पर पहुंचे तो वहां भी क्रम संख्या 1 से 20 तक ही प्रश्न पूछे गए हैं. जबकि ओएमआर शीट पर 20 के बाद 21, 22, 23 क्रमशः क्रम संख्या अंकित था.

आधे समय बीतने के बाद जारी हुआ निर्देश
परीक्षा के आधे समय बीत जाने के बाद जैक की ओर से एक व्हाट्सएप मैसेज जारी कर केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि प्रश्न पत्र में लगातार प्रश्न संख्या मानते हुए उत्तर का अंकन परीक्षार्थियों से कराएं. इसके लिए पांचों खंड के क्रम संख्या में सुधार करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए हिंदी में 1 से 20, अंग्रेजी में 21 से 40, गणित में 41 से 60, विज्ञान में 61 से 80 और सामाजिक विज्ञान में 81 से 100 क्रम को मानकर उतर अंकित कराएं. जिसके बाद केंद्र अधीक्षकों ने अपने शिक्षकों के माध्यम से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र को उसी के अनुसार उत्तर दिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details