नई दिल्ली/रांचीः गठबंधन में सम्मान जनक सीट नहीं मिली तो झारखंड में jvm अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकता है. ये बात कही है जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने. उनसे बात की हमारे संवाददाता शशांक ने.
जेवीएम विधायक प्रदीप यादव जेवीएम विधायक प्रदीप यादव गुरुवार को दिल्ली में झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. JVM से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की और जेएमएम से हेमंत सोरेन राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
मुलाकात के दौरान सीट बंटवारे पर बातचीत हो सकती है. सीट बंटवारे को लेकर कोई फॉर्मूला निकल सकता है. प्रदीप यादव ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सीट बंटवारा जल्द हो जाए. ऐसा नहीं होने से हमलोग पिछड़ रहे हैं. हमलोग की 3 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की ख्वाइश है. गठबंधन ठीक से नहीं हुआ या सम्मानजनक सीट नहीं मिली तो झारखंड में jvm अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकता है.
प्रदीप यादव ने कहा कि जब एक साथ बैठकर बातचीत होगी तो सभी मुद्दों पर विचार होंगे. स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेंगी. बता दें कि जेएमएम चाहता है कि झारखंड में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा की सीट को लेकर भी बंटवारा हो जाए. साथ ही हेमंत सोरेन को झारखंड में महागठबंधन का नेता घोषित कर दिया जाए.
प्रदीप यादव ने कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे. उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा. हम लोग तो चाहते हैं कि महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़ें..