गोड्डा: इंटरनेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा गोड्डा कॉलेज मैदान में 500 बच्चों को नेटबॉल का हुनर सिखा रहीं हैं, जिनकी उम्र 10-18 साल है. इनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें छोटी उम्र में ही जूनियर और सब जूनियर लेवल पर राज्य समेत देश के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है.
नेटबॉल कैम्प में हुनर को तराश रही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, नहीं ली कोई भी सरकारी मदद - Netball Training
एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने जुनून से 500 बच्चों को तराश कर नेटबॉल का प्रशिक्षण दे रही हैं. वह चाहती हैं कि झारखंड से ऐसे खिलाड़ी पैदा हों जो देश और राज्य का नाम रोशन करें.
नेटबॉल कैम्प का आयोजन
इन बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए मोनालिसा के अलावा गुंजन अपना पसीना बहा रही हैं. इन दो खिलाड़ियों का जुनून ही है अच्छे खिलाड़ी पैदा करना वह भी बिना किसी सरकारी मदद के. इसके लिए वह 500 चुनिंदा खिलाड़ियों कैंप में दिन रात प्रशिक्षण देतीं हैं.
मोनालिसा खुद इतनी गरीबी में पली हैं कि वह वीजा तक नहीं बनवा पाई थी. इस वजह से उन्हें विदेशी दौरे से वंचित रहना पड़ा था. अब मोनालिसा का जुनून है कि वह हुनर को तराशे और नए खिलाड़ियों को पैदा करें.