झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस बनी हाईटेक, SP कार्यालय आधुनिक तकनीक से लैस

जिले में अब साइबर अपरीधियों से लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. एसपी कार्यालय को अधुनिक तकनीक से लैस कर दिया गया है.

By

Published : Mar 5, 2019, 12:41 PM IST

पुलिस बनी हाईटेक

दुमका: उपराजधानी के पुलिस अधीक्षक का कार्यालय काफी सुसज्जित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया. जिससे साइबर अपराधियों पर आसानी से लगाम लगाया जा सकता है. इस नए कार्यालय का उद्घाटन संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त मुकेश कुमार समेत एसपी वाईएस रमेश ने संयुक्त रूप से मौजूद रहे.

पुलिस बनी हाईटेक

बताया जा रहा कि समाहरणालय भवन के ब्लॉक-बी के दूसरे तल पर बने इस कक्ष में एक साथ लगभग सैंकड़ों लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया. जहां एक साथ मीटिंग करने की क्षमता है. दुमका में आए दिन संथाल प्रमंडल के सभी छह जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक करने के लिए सुविधा की गई है.

इस मौके पर दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि आज बेहतर पुलिसिंग के लिए अपडेट करना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज हम तकनीकी तौर पर काफी सक्षम है. 2012-13 में साइबर अपराधी के तकनीक के मामले में हम पिछड़ जाते थे. लेकिन अब उनकी कारगुजारियों को सामने लाकर उसमे अंकुश लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details