रांची:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने समूचे देश को झकझोर दिया है. इस हमले के बाद भारतीय खेल जगत भी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुट दिख रहा है. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी है.
रांची: JSCA स्टेडियम में लगी ग्रुप फोटो में दिखे इमरान खान, यहां से भी हटेगी ?
पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले के विरोध में देश के तमाम क्रिकेट एसोसिएशनों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाना शुरू कर दिया है. वहीं, रांची के JSCA स्टेडियम में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की तस्वीर देखने को मिली.
हमले के विरोध में देश के तमाम क्रिकेट एसोसिएशनों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाना शुरू कर दिया है. वहीं, रांची स्थित जेसीए स्टेडियम में किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर की सिंगल तस्वीर देखने को नहीं मिली. लेकिन 1992 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ड कप का एक ग्रप फोटो जीएससीए के गैलरी में मौजूद है जिसमें पकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान भी हैं. हलांकि उम्मीद की जा रही है कि जेएससीए प्रबंधन उस फोटो को भी हटाये.
हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर हटाने और ढकने के लिए कुछ ऑफिसियल नहीं है. क्रिकेट एसोसिएशनों ने संवेदना जाहिर करने करने के लिए स्वेच्छा से यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है.