झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आइए जानते हैं झारखंड की किस सीट पर कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती

राज्य की 14 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे गुरूवार को आएंगे. वोटों की गिनती के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है.

गुरूवार को काउंटिंग

By

Published : May 22, 2019, 5:21 PM IST

रांचीः आम चुनाव 2019 का परिणाम गुरूवार को आएगा. लोकसभा की 543 सीटों पर हुई वोटिंग की गिनती होगी. इसके लिए सभी जगहों पर व्यापक व्यवस्था किए गए हैं. झारखंड की 14 सीटों पर भी काउंटिंग होगी. जिसके लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है.

झारखंड की 14 सीटों पर मतगणना होनी है. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं. मतगणनास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी को भी कोई परेशानी न हो इसकी भी व्यवस्था की गई है.

राज्य की सभी 14 सीटों पर अलग-अलग राउंड में गिनती होगी. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने राउंड में मतों की गिनती होगी.
सीट राउंड
राजमहल 23
दुमका 20
गोड्डा 26
चतरा 28
कोडरमा 30
गिरिडीह 19
धनबाद 28
रांची 21
जमशेदपुर 21
सिंहभूम 24
खूंटी 16
लोहरदगा 27
पलामू 27
हजारीबाग 25

ABOUT THE AUTHOR

...view details