रांची: झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई ईडी के विशेष न्यायालय के प्रभारी कोर्ट न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की अदालत में हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने इससे जुड़े आरोपियों को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है.
इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है. हाईकोर्ट के आदेशानुसार आरोपियों को 3 जून तक अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया गया था. उसी आदेश के आलोक में डॉ प्रदीप कुमार और उनके भाई राजेंद्र प्रसाद दोनों ने ईडी के विशेष अदालत में खुद को सरेंडर किया था. यह मामला ईडी कांड संख्या 2/18 से जुड़ा है. मामले में पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार, उनके भाई राजेंद्र प्रसाद, नंदलाल, श्यामल चक्रवर्ती, धर्मेंद्र कुमार धीरज, नरेश कुमार केजरीवाल मुख्य आरोपी हैं.