रांची: राजधानी में एक बार फिर सफाई के नाम पर जेवरात उड़ाने वाले गिरोह सक्रिए हैं. इन दिनों गिरोह के सदस्य रांची के चुटिया इलाके में घूम रहे हैं. तीन दिन के भीतर चुटिया इलाके को दो घरों को उच्चकों ने निशाना बनाया. सफाई करने के दौरान सोने के चेन उड़ा कर फरार हो गए. मामले में सुनैना कुमारी और मेहेर होरो ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चांदी के जेवर मिले पर सोने का चेन था गायब
लोअर चुटिया साहू टोली निवासी सुनैना कुमार के सफाई करने के नाम पर उच्चकों ने सोने का चेन लेकर फरार हो गए. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है, इस संबंध में सुनैना ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि स्कूटी से दो युवक पहुंचे और कहा कि वे लोग गहने की सफाई करते हैं. सुनैना ने उच्चकों को चांदी और सोने का चेन की सफाई करने के लिए दिया. साफ करने के बाद उच्चकों ने उन्हें एक बॉक्स में जेवर को रख दिया. सफाई का पैसा लेने के बाद दोनों उच्चके स्कूटी से फरार हो गए. कुछ देर बाद जब सुनैना ने बॉक्स खोला तो सोने का चेन गायब था. हालांकि सुनैना ने उच्चकों की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सुनैना ने चुटिया थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी.