रांची: झारखंड में लोकसभा के तीसरे फेज के चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दावा किया कि इस बार देश में ना एनडीए की सरकार बनेगी और ना ही नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश के 4 वर्ग मोदी सरकार की नीतियों के बिल्कुल खिलाफ हैं. जिसमें किसान, युवा वर्ग, महिलाएं और वैसे लोग जिन्होंने 15 लाख की उम्मीद में बैंक में खाते खुलवाए थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि कई प्रधानमंत्रियों से बोफोर्स मुद्दे की जांच करवाई. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी जांच कराई गई, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ और नरेंद्र मोदी खुद 5 सालों से प्रधानमंत्री है, तो उन्हें जांच करानी चाहिए थी.