झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ना NDA की सरकार बनेगी और ना मोदी PM बनेंगे: गुलाम नबी आजाद - jharkhand news

रांची के कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार देश में ना एनडीए की सरकार बनेगी और ना ही नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.

गुलाम नबी आजाद

By

Published : May 8, 2019, 9:53 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा के तीसरे फेज के चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दावा किया कि इस बार देश में ना एनडीए की सरकार बनेगी और ना ही नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश के 4 वर्ग मोदी सरकार की नीतियों के बिल्कुल खिलाफ हैं. जिसमें किसान, युवा वर्ग, महिलाएं और वैसे लोग जिन्होंने 15 लाख की उम्मीद में बैंक में खाते खुलवाए थे.

जानकारी देते गुलाम नबी आजाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि कई प्रधानमंत्रियों से बोफोर्स मुद्दे की जांच करवाई. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी जांच कराई गई, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ और नरेंद्र मोदी खुद 5 सालों से प्रधानमंत्री है, तो उन्हें जांच करानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में पंचायत का तालिबानी फरमान, नाबालिग के हाथों को गर्म पानी से जलाया

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया. पीएम ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. जिसका जवाब जनता इस चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे को सुलाझाने के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

वहीं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से मध्यम दर्जे के उद्योग बंद हो गए हैं और उसकी वजह से चार लाख 73 करोड़ बेरोजगार हो गए. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए. लेकिन इसकी चिंता सरकार को नहीं रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details