रांचीः जिले के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित चटवल गांव में रहने वाले मोहम्मद जसीम के घर में भीषण आग लग गई. इससे पहले कि गांव वाले कुछ समझ पाते आग ने अपना भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. इस आग में 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
रांची के चान्हो में घर में लगी भीषण आग, गांव में मची अफरा-तफरी
रांची में एक शख्स के घर में आग लग गई. जिसमें 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घर में लगी भीषण आग
दो घंटे की मशक्कत कीबाद आग पर पाया गया काबू
आग लगने की वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. हर कोई अपने-अपने घरों से पानी लेकर किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच किसी ने फोन पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा. हालांकि अग्निशमन विभाग के पहुंचने से पहले ही पूरा घर जलकर राख हो चुका था. अभी तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है.