रांची: रेल मंडल के हटिया स्थित रनिंग रूम राज्य का और दक्षिणी पूर्वी रेलवे का नंबर वन रनिंग रूम है. रेलवे ने पायलटों की सुविधा का बेहद ख्याल रखते हुए इस रनिंग रूम को सुव्यवस्थित किया है. जहां वेज, नॉनवेज किचन के अलावा लोको पायलट के लिए आराम के हर साधन मुहैया कराए गए हैं.
5 STAR होटल जैसी है यहां की सुविधाएं, लोको पायलट के आराम का रखा जाता है पूरा ख्याल
रांची रेल मंडल के हटिया स्थित रेलवे रनिंग रूम राज्य और दक्षिणी पूर्वी रेलवे का नंबर वन रनिंग रूम है. यहां लोको पायलटों की सुविधाओं का बेहद ख्याल रखा जाता है. इस रनिंग रूम में हर कमरों में एसी, पायलटों के लिए जूता पॉलिश की मशीन, मेडिटेशन रूम, जिम व्यायाम की व्यवस्था है. पीने के लिए प्यूरीफाइड पानी है.
रांची रेल मंडल ने पायलट, को-पायलट और गार्ड के रहने के लिए बनाए गए रनिंग रूम में वर्ल्ड क्लास सुविधा मुहैया करवाई है. रेलवे का मानना है कि यह सारी व्यवस्था रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को देखकर भी की गई है. अगर पायलट स्वस्थ और एकाग्र रहेंगे तो दुर्घटना होने की आशंका भी कम हो जाती है.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने बताया कि इस रनिंग रूम में हर कमरे में एसी, पायलटों के लिए जूता पॉलिश की मशीन, मेडिटेशन रूम, जिम की व्यवस्था है. पीने के लिए प्यूरीफाइड पानी है और बाथरूम में गीजर लगाए गए हैं. ताकि लोको पायलट को दिक्कत ना हो.