झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में महंगी हुई बिजली, अब ग्रामीण और शहरी लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए

झारखंड में लोगों को बिजली का झटका लगा है. राज्य में अब बिजली महंगी हो गई है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 5.50 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.25 प्रति यूनिट कर दी गई है.

झारखंड में बिजली महंगी

By

Published : Apr 2, 2019, 8:10 AM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड में बिजली महंगी हो गई है. अब सब्सिडी मिलाकर ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट, जबकि शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 5.50 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.25 प्रति यूनिट कर दी गई है.
राज्य में अब बिजली के लिए उपभोक्ताओं को बढ़ी दर चुकानी होगी. ये व्यवस्था मार्च 2020 तक प्रभाव में रहेगी. शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं सरकार की तरफ से सब्सिडी भी बढ़ाई गयी है. लेकिन सिंचाई और किसानों की बिजली और सब्सिडी की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ऐसे में ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 4.40 रुपए की जगह 5.75 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर चुकानी होगी तो वहीं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को अब 5.50 रुपए की जगह 6.25 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details