चतरा/रांची: झारखंड और बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से भूकंप का केंद्र बिंदु है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर रांची में 4.5 और चतरा में 1.8 मापी गई है.
भूकंप के झटकों से थर्राया बिहार-झारखंड, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था केंद्र - बिहार
2019-05-26 11:05:40
झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके
इसको लेकर मौसम विभाग रांची के निदेशक एचडी कोटाल ने बताया कि रविवार को भूकंप का झटका 10:39 बजे देखा गया. इस भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में था. जिसके कारण पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड रांची, गिरिडीह, धनबाद, दुमका,जामताड़ा, बोकारो के अलावा कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
रांची में मौसम विभाग के निदेशक एचडी कोटाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आया भूकंप की तीव्रता 4.8 मापा गया था. जिस कारण झारखंड में ज्यादा नुकसान नहीं देखी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से पहले 7:49 बजे अंडमान निकोबार द्वीप भी भूकंप का केंद्र बना था, जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी.
वहीं, चतरा में भी लोगों ने झटके महसूस किए. इस दौरान डर से लोग अपने घरों से निकलकर खुले में पहुंच गए. इन झटकों से कई घरों की दीवार दरारें आ गईं. हालांकि जान माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.