झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः धोनी आए, वोट डालकर चलते बने, नहीं की लोगों से मतदान की अपील

माही से लोगों को उम्मीद थी कि वो जरूर लोगों से वोट की अपील करेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने वोट डाला और चलते बने.

By

Published : May 6, 2019, 6:47 PM IST

वोट डालते महेंद्र सिंह धोनी

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण में 4 सीटों पर वोटिंग हुई. जिन 4 सीटों पर वोटिंग हुई उसमें से रांची भी एक है. आम और खास हर वर्ग के लोगों ने इस महापर्व में हिस्सा लिया. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन वोट की अपील नहीं करने से रांची के वोटर थोड़े निराश दिखे.

देखिए पूरी खबर

लोकतंत्र के महापर्व में आम और खास हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस महापर्व में हिस्सा लिया. आइपीएल के बिजी शिड्यूल के बीच वो रांची पहुंचे. जेवीएम श्यामली स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर उन्होंने मतदान किया.

हालांकि उम्मीद थी कि वो लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने अपना वोट डाला और वहां से निकल पड़े. उन्होंने न तो मीडिया से बात की और न ही वोटरों को मोटिवेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details