रांचीः निगम कर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
नगर निगम कर्मचारी संघ ने मंगलवार को निगम परिसर में धरना देकर सरकार से सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी.
निगम कर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
रांची: नगर निगम कर्मचारी संघ ने मंगलवार को निगम परिसर में धरना देकर सरकार से सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती है. तो निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे.