झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में सरकारी योजना में अनियमितता की खुली पोल, निर्माण के चंद घंटों में ही गिर गयी छत

जिले में सरकारी भवन के गेट का छज्जा चंद मिनटों में ढह गया. सनगर निगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये ज्यादातर सरकारी योजनाओं में ऐसे हादसे होते है.

By

Published : Mar 16, 2019, 1:24 PM IST

सरकारी योजना में अनियमितता की खुली पोल

गोड्डा: सरकारी विभाग की योजनाओं में लापरवाही कोई नई बात नहीं है. जिला मुख्यालय स्थित उद्योग केंद्र में लाखों की लागत से बन रहा गेट ढलाई के चंद घंटों बाद ही अचानक गिर गया. हादसे के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

सरकारी योजना में अनियमितता की खुली पोल


बताया जा रहा कि समाहरणालय भवन के पीछे उद्योग केंद्र का गेट बन रहा था. जिसकी दो दिन पहले ही ढलाई हुई थी. जो अचानक देर शाम गिर गया. उस वक्त कोई भी वहां मौजूद नहीं था. वरना कोई हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल करने से छज्जा गिरा है. छज्जा गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और नगर परिषद को इसकी सूचना दी.

वहीं, नगर परिषद उपाध्यक्ष बेनू चौबेन ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी अनियमितता की पोल खुली है. साथ ही आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये आलम ज्यादातर सरकारी योजनाओं का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details