गोड्डा: सरकारी विभाग की योजनाओं में लापरवाही कोई नई बात नहीं है. जिला मुख्यालय स्थित उद्योग केंद्र में लाखों की लागत से बन रहा गेट ढलाई के चंद घंटों बाद ही अचानक गिर गया. हादसे के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
बताया जा रहा कि समाहरणालय भवन के पीछे उद्योग केंद्र का गेट बन रहा था. जिसकी दो दिन पहले ही ढलाई हुई थी. जो अचानक देर शाम गिर गया. उस वक्त कोई भी वहां मौजूद नहीं था. वरना कोई हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल करने से छज्जा गिरा है. छज्जा गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और नगर परिषद को इसकी सूचना दी.