झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, श्रद्धांजलि के बाद भेजा जाएगा असम - झारखंड समाचार

दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद जवान नीरज छेत्री का पार्थिव शरीर रांची लाया गया.

शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया रांची

By

Published : Jun 2, 2019, 3:07 PM IST

रांची: दुमका के मसानजोर में हुए नक्सली हमले में एसएसबी के जवान नीरज छेत्री नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. जहां एसएसबी केंद्र पर उसे आज शाम श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद पार्थिव शरीर को असम भेजा जाएगा.

एसएसबी के डीआईजी का बयान

बता दें कि दुमका के मसानजोर थाना के बागनल गांव में नक्सलियों और एसएसबी के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एसएसबी के चार जवान को गोली भी लगी है. इस घटना में एक जवान की मौत और तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची लाया गया. पुलिस को रानीश्वर-शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जंगली इलाका कठहलिया के पास 12 से 15 की संख्या नक्सलियों के जमे होने की सूचना मिली थी.

सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों से आमना-सामना हुआ इसके बाद दोनों तरफ से गोली चली है.मुठभेड़ में चार पांच नक्सलियों को भी गोली लगने की भी बात एसपी वाईएस रमेश ने कही है. शहीद जवान नीरज छेत्री असम का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details