रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी जोर शोर से लगा हुआ है. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है.
पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, DC और SSP ने लिया जायजा - Prime Minister Narendra Modi
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रभात तारा मैदान को सजाने की तैयारी में प्रशासन जोर-शोर से जुट गया है. रविवार को डीसी और एसएसपी प्रभात तारा मैदान का जायजा लेने पहुंचे.
उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता तैयारी का जायजा लेने खुद पहुंचे. प्रभात तारा मैदान में तैयारियों के सारे इंतजामत की निगरानी उपायुक्त राय महिमापत रे ने की, तो वहीं सुरक्षा की निगरानी राजधानी के एसएसपी अनीश गुप्ता ने किया.
बता दें कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री रांची के प्रभात तारा मैदान से झारखंड वासियों के साथ पूरे देशवासियों को योग सिखाएंगे. 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ प्रभात तारा मैदान में लगभग 35 से 50 हजार लोगों के आने की संभावना है.