दुमका: पंजाब के पटियाला जिला के नाभा शहर में रहने वाले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरमनजीत सिंह देओल के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2 लाख 67 हजार रुपये निकाल लिए. इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस दुमका आई हुई है.
मजिस्ट्रेट के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, साइबर अपराधी को पकड़ने दुमका पहुंची पंजाब पुलिस
झारखंड के साइबर अपराधी ने पंजाब के रहने वाले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के बैंक खाते से लोखों रुपए की निकासी कर ली, जिसकी जानकारी के बाद मामले की जांच और अपराधी को गिरफ्तार करने पंजाब पुलिस दुमका पहुंची.
जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला जिले के नाभा शहर में रहने वाले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरमनजीत सिंह देओल के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2 लाख 67 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. दुमका के कोर्ट कैम्पस में स्थित एसबीआई के एटीएम से इन रुपयों की निकासी 3 और 4 मार्च को की गई है. इस सिलसिले में पंजाब की पुलिस जांच के लिए दुमका पहंची है.
मामले में पंजाब के पुलिस अधिकारी करमजीत सिंह ने बताया कि हमारे नाभा थाने में यह मामला 4 मार्च को दर्ज हुआ है. बाताय कि दुमका के एसबीआई एटीएम से इन रुपयों की निकासी हुई है. इस सिलसिले में जांच के लिए यहां पहुंचे है.