गोड्डा: झारखंड में गंगा के स्पर्श का सौभाग्य सिर्फ साहिबगंज जिले को है, लेकिन गोड्डा एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा से महज 15 किमी दूर से गंगा गुजरती है. ये जगह भागलपुर जिले का कहलगांव की है जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है.
गंगा से गोड्डा के करीबी जुड़ाव को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता प्रसादी दास ने कई बार आंदोलन किया. उन्होंने कई बार धरना कर गंगा पंप नहर के निर्माण की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी किसी तरह गंगा पानी गोड्डा तक नहीं पहुंच पाया है.