झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा आखिर कब आएगी गोड्डा? कैनाल में अब तक नहीं आई पानी - Ganga pump canal

वर्षों से चली आ रही गंगा को गोड्डा लाने की योजना 15 साल से धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन करोड़ों खर्च कर चुकी सरकार अब तक केवल कैनाल ही बनवा सकी है.

कैनाल में अब तक नहीं आई पानी

By

Published : Jun 8, 2019, 8:47 PM IST

गोड्डा: झारखंड में गंगा के स्पर्श का सौभाग्य सिर्फ साहिबगंज जिले को है, लेकिन गोड्डा एक ऐसा जिला है जिसकी सीमा से महज 15 किमी दूर से गंगा गुजरती है. ये जगह भागलपुर जिले का कहलगांव की है जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है.

देखें पूरी खबर

गंगा से गोड्डा के करीबी जुड़ाव को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता प्रसादी दास ने कई बार आंदोलन किया. उन्होंने कई बार धरना कर गंगा पंप नहर के निर्माण की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी किसी तरह गंगा पानी गोड्डा तक नहीं पहुंच पाया है.

वर्तमान सांसद निशीकांत दुबे ने भी गंगा को गोड्डा लाने की परियोजना को स्वीकृती दिलाई और इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया. जिसके बाद बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव से लेकर बलबड्डा, मेहरमा तक कैनाल बनवा दिया गया. करोड़ों की लागत से 30-40 किमी की दूरी तक कैनाल बना दिया लेकिन आज ये कैनाल किसी काम का नहीं है.

इस कैनाल की देखभाल के लिए सरकार कुछ लोगों को सालों वेतन भी दे रही है. लेकिन आम लोगों को यह योजना एक छलावा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details