रांची: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट लाने के दावे पर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री के 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' साबित होंगे.
मुख्यमंत्री के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सीएम देख रहे हैं 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' - झारखंड न्यूज
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 सीट जीतने के सीएम रघुवर दास के दावे को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस के विधायक ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना देखना गलत नहीं है, लेकिन जनता और हर वर्ग बीजेपी सरकार से त्रस्त है. आगामी चुनाव में जनता मार्क्स देने का काम करेगी. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहे जाने पर कहा कि देश कांग्रेस की कार्यशैली को देख रही है और यही वजह है कि इन दिनों लोगों का विश्वास कांग्रेस पर बढा है.
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस पर गुरुजी को हराने के आरोप को लेकर कहा कि चुनावी वर्ष है इसलिए मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं और अचानक किसी के साथ सिमपैथी दिखा सकते हैं. किसने किसको हराया इसका जवाब भी जल्द सामने आएगा. इसे गंभीरता से लेना पार्टी जरूरी नहीं समझती.