रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गोड्डा दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने मंगलवार को कहा कि दरअसल शाह उस नमक का कर्ज अदा करने आए हैं, जो उन्होंने 2014 के इलेक्शन में औद्योगिक घरानों से खाया था. उन्होंने कहा कि 2014 में अडानी और अंबानी के साथ जो कमिटमेंट था उसे धरातल पर उतारने अमित शाह गोड्डा पहुंचे हैं.
अमित शाह के गोड्डा दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- हाकिमों के नमक का कर्ज अदा करने आए हैं
कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे पर तंज कसा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि औद्योगिक घरानों के नमक का कर्ज अदा करने आए थे. उनके दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
साथ ही उन्होंने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दुबे जिस पृष्ठभूमि से राजनीति में आए हैं, उनको भी औद्योगिक घरानों का कर्ज उतारना है.
उन्होंने कहा कि शाह ने संथाल परगना के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का जो दावा किया है वह झूठा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उसकी जांच होनी चाहिए कि विकास के दावे के लिए खर्च किए गए पैसे कहां गए. उन्होंने कहा कि न तो वहां हवाई अड्डा बना और न विकास का अन्य काम हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने प्रभु राम के सहारे चुनावी नैया पार की थी और अब शहीदों के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं.