झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना, कहा-पहले ACB के अधिकारियों की संपत्ति की हो जांच

कांग्रेस ने एक बार सूबे के सीएम रघुवर दास पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए डॉक्टर्स की संपत्ति की जांच कराने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 1, 2019, 7:19 PM IST

रांची: डॉक्टर्स डे के मौके पर कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार द्वारा डॉक्टर्स की संपत्ति की जांच के निर्देश पर कहा है कि मुख्यमंत्री सुर्खियों में रहने के लिए ऐसी कवायद करते रहते हैं. सरकार को पहले एसीबी के अधिकारियों की संपत्ति की जांच करनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरकार को पहले एसीबी के अधिकारियों की संपत्ति की जांच करने से करवानी चाहिए. क्योंकि जब पुलिस के पूर्व शीर्षस्थ अधिकारी पर ही जमीन हड़पने का आरोप लगा है तो उनके अंदर में आने वाले एसीबी के पदाधिकारी पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रिम्स को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जबकि अस्पताल में डॉक्टर नजर आने चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की संपत्ति की जांच कराने का आदेश मुख्यमंत्री ने सुर्खियों में रहने के लिए दिया है.

ये भी पढ़ें-ट्रेनों के नए टाइम टेबल से यात्रियों को परेशानी, कहा- नहीं किया गया प्रचार-प्रसार

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डॉक्टर्स की संपत्ति की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद डॉक्टरों में आक्रोश है. वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details