झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 'रामसे ब्रदर्स' से की PM मोदी और अमित शाह की तुलना, कहा- दोनों देश को डराने में हैं व्यस्त - jharkhand news

झारखंड में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पीएम डर गए हैं और लोगों को सामने अपने किए गए वादे को न रखकर दूसरे के मुद्दों को बता रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने अजय कुमार को नॉन सीरियस पर्सन बताया है.

अजय कुमार और प्रदीप सिन्हा

By

Published : May 14, 2019, 12:16 PM IST

Updated : May 14, 2019, 12:24 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार को नॉन सीरियस पर्सन करार दिया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रधानमंत्री को डराने वाला पीएम बताया है, जो मुख्य मुद्दों से लोगों को भटका कर डराने में लगे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

अजय कुमार ने कहा है कि पीएम डर गए हैं और हार के भय से 2014 में किए गए वादे को अपनी चुनावी सभा में न रखते हुए दूसरे मुद्दों को सामने रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम और अमित शाह हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स की तरह देश की जनता को डराने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में युवक की निर्मम हत्या

ऐसे में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार बीजेपी को लेकर काफी हल्के और गैर राजनीतिक बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि पद की मर्यादा तो दूर की बात है भाषा का भी सही इस्तेमाल नहीं करते, जो उन्हें शोभा नहीं देती. कहीं ना कहीं वो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरह झारखंड में छवि बनाना चाहते हैं, लेकिन उनकी बातों को कोई सीरियस नहीं लेता. यही वजह है कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान अजय कुमार समेत ऐसा कोई शख्सियत उभर कर सामने नहीं आया है, जो कांग्रेस को लीड कर रहा हो.

Last Updated : May 14, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details