रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार को नॉन सीरियस पर्सन करार दिया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रधानमंत्री को डराने वाला पीएम बताया है, जो मुख्य मुद्दों से लोगों को भटका कर डराने में लगे हुए हैं.
अजय कुमार ने कहा है कि पीएम डर गए हैं और हार के भय से 2014 में किए गए वादे को अपनी चुनावी सभा में न रखते हुए दूसरे मुद्दों को सामने रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम और अमित शाह हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स की तरह देश की जनता को डराने में लगे हुए हैं.