चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राएं झारखंड की संस्कृति से जुड़े देसी परिधान में दिखेंगे. 12 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. साइंस लैबोरेट्री बिल्डिंग में बनाए गए काउंटर से पहले दिन ही 539 छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत समारोह का परिधान लिया.
देसी परिधान में दिखेंगे छात्र कोल्हान विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र पाने की खुशी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर अभी से झलकती नजर आ रही है. दीक्षांत समारोह परिधान लेकर छात्र-छात्राएं काफी खुश थे. वो, परिधानों को पहन कर सेल्फी लेते नजर आए तो कई छात्र छात्राएं फोटो सेशन कराने में लगे रहे.
परिधान वितरण का जायजा लेने पहुंचे कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ एके झा ने व्यवस्थित ढंग से छात्र-छात्राओं के बीच परिधानों का वितरण करने का निर्देश दिया. प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की देखरेख में परिधान वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि परिधान वितरण करने का सिलसिला 11 मार्च तक चलेगा.
2405 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में कराया रजिस्ट्रेशन
परिधान मैनेजमेंट कमेटी के संयोजक प्रोफेसर रविंद्र चौधरी ने बताया कि इस बार कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित चौथा दीक्षांत समारोह देसी परिधान में भव्य रूप से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की 21 कमेटियां बनाई गई है. बता दें कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. 2405 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो आज तक के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा निबंधन है.