नई दिल्ली/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन और महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर उन्हें झारखंडवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी.
कैबिनेट मंत्रियों से मिले सीएम रघुवर दास, झारखंडवासियों की ओर से दी शुभकामनाएं - झारखंड समाचार
सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन्होंने कई योजनाओं पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी से हुई मुलाकात में यह निर्णय हुआ कि झारखण्ड में शीघ्र ही NIFT के स्थाई परिसर का शिलान्यास किया जायेगा. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की समर्थ योजना के तहत टेक्सटाइल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के कौशल विकास केंद्र झारखण्ड में स्थापित किए जाएंगे. जिसकी पूरी राशि केंद्र द्वारा दी जाएगी. ये केंद्र सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य में चल रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर के अलावा होगा.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखण्ड तेजी से और आगे बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की.