झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला को CM रघुवर दास ने दिया तोहफा, कहा- बेटियों को सशक्त करना सरकार का लक्ष्य - लिंग जांच

सीएम रघुवर दास ने गुमला में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को घरों की चाबियां भी सैंपी

गुमला के कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास

By

Published : Feb 2, 2019, 8:00 PM IST

गुमला: जिले के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम वन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, खूंटी और गुमला जिले से लगभग 5000 लाभुकों को सुकन्या योजना का सर्टिफिकेट दिया गया.

मुख्यमंत्री ने गुमला जिला में 48 करोड़ 24 लाख 12 हजार 228 रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही रघुवर दास ने 78 करोड़ 96 लाख 40 हजार 552 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

गुमला के कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने सखी मंडलों को सीसी लिंकेज के तहत 10 करोड़ रुपए , 101 लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के 501 लाभुकों को गृह प्रवेश कराते हुए सांकेतिक रूप से घर की चाबी सौंपी. कार्यक्रम में 5 चिकित्सकों को कॉट्रैक्ट के आधार पर नौकरी भी दी गई. जिसे जिले के सरकारी अस्पतालों में पदस्थापन किया गया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा के पानीपत से देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आहृवान किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लिंग अनुपात बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और आदिवासी समाज में लिंग अनुपात अच्छा है. हालांकि शहरों में रहने वाले लोग अल्ट्रासाउंड के जरिए लिंग पता कर भ्रूण हत्या करा देते हैं. उन्होंने कहा कि स्त्री सृष्टि की शक्ति है और बेटियों को सशक्त करना सरकार का लक्ष्य. इसी कारण राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू की है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूबे के विधान सभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत और गुमला विधायक शिव शंकर उरांव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details