रांची: प्रदेश की सरकार अगले महीने से ग्रामीण इलाकों के लिए अपना पिटारा खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इस बाबत कहा कि खासकर संथाल और कोल्हान के 9 जिलों के गांव में 1 जून से स्ट्रीट लाइट जलना शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद एक जून को दुमका के शिकारीपाड़ा में शहर की तरह गांव में स्ट्रीट लाइट जला कर इसकी शुरूआत करने जा रहे हैं.
इसके अलावा जिन ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन से वाटर सप्लाई की सुविधा नहीं है वैसे गांव में 25 मई के बाद लोहे के फ्रेम पर 5000 लीटर के गैलन की टंकी और बकायदा नल लगवा कर वहां के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही चुनाव आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होती है इस पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए बकायदा अधिकारियों को 15 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई है. इसके अलावा फेवरेबल ब्लॉक में गांव से सड़क के कनेक्टिविटी के लिए भी काम किया जाएगा.
किसानों को मिलेगा आशीर्वाद योजना का लाभ
वहीं किसानों के लिए उन्होंने कहा कि किसान आशीर्वाद योजना के तहत उन्हें 2 इंस्टॉलमेंट में पैसे रिलीज किए जाएंगे. इसका पहला इंस्टॉलमेंट जून में दिया जाएगा जबकि दूसरी किस्त दुर्गा पूजा के पहले सीधे उनके खाते में जाएगी. वहीं ई-नाम एप्लीकेशन के उपयोग के लिए मोबाइल की खरीद के लिए राज्य सरकार किसानों को 2 हजार रुपये देने जा रही है. इसके लिए जून महीने में बकायदा कैंप लगाया जाएगा, जहां पैसे डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-रघुवर का दावा राज्य की 13 सीट पर जीतेगा NDA, राजमहल सीट पर कांटे की टक्कर
बन रहे हैं 117 ग्रिड
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या काफी बढ़ गई है और लोड भी बड़ा है. इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर है और अधिकारियों को दिन में केवल सुबह में 5 से 7 बजे तक बिजली काटने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 117 ग्रिड बन रहा है, उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस को लेकर रिव्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल में सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम नहीं हुआ यही वजह है कि बिजली को लेकर के लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है.सीएम ने कहा कि 14 साल में बीजेपी की सरकार भी रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी की वजह से सभी सरकारें 'आया राम गया राम' जैसी भूमिका में रही. यही वजह है कि कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर का ठोस काम नहीं हो पाया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हज हाउस का उद्घाटन जून में किया जाएगा.
जेएमएम पर साधा निशाना
प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हज हाउस में घोटाला हुआ और तत्कालीन मंत्री और बाप-बेटे ने मिलकर 8 करोड़ रुपए डकार लिए. उन्होंने कहा कि 55 करोड़ की लागत से मौजूदा सरकार हज हाउस बनवा रही है जो देश में बहुत कम जगह है. उन्होंने कहा कि उस समुदाय के लोगों को भी समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अभी तक विपक्षी दल उनको एक वोट बैंक समझते थे और उन्हें उसी तरह ट्रीट करते थे जबकि बीजेपी ने उन्हें भारत का नागरिक समझा है.