झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम का झारखंड दौरा, रघुवर दास से भी मिले खट्टर, कोल ब्लॉक आवंटन का प्रजेंटेशन भी देखा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने एकदिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बंगाल में चल रही तनातनी को लेकर कहा कि ममता बनर्जी लोकतंत्र का हनन करने में लगी हुई है. सीबीआई के अधिकारियों को काम नहीं करने देना एक बड़ा मामला है, जबकि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घोटालों की जांच कर रही है.

By

Published : Feb 5, 2019, 8:44 PM IST

जानकारी देते सीएम मनोहर लाल खट्टर

रांची: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने एकदिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बंगाल में चल रही तनातनी को लेकर कहा कि ममता बनर्जी लोकतंत्र का हनन करने में लगी हुई है. सीबीआई के अधिकारियों को काम नहीं करने देना एक बड़ा मामला है, जबकि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घोटालों की जांच कर रही है.

जानकारी देते सीएम मनोहर लाल खट्टर


सीएम खट्टर के अनुसार एक तरफ ममता बनर्जी सीबीआई अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही हैं और जांच को प्रभावित कर रही हैं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंगाल में सभा करने से भी रोक रही हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि आने वाले चुनाव में बीजेपी फिर से बेहतर करेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.


CMPDI अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रांची में सीएमपीडीआई अधिकारियों के साथ झारखंड में आवंटित कोल ब्लॉक को लेकर महत्पूर्ण बैठक की. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन को झारखंड में कोल ब्लॉक आवंटन किया गया है. यह कोल ब्लॉक दुमका जिले के कल्याणपुर में स्थित है. हरियाणा सरकार ने कोल ब्लॉक में कितना कोयले का उत्पादन हो सकता है इसके लिए जानकारी इकट्ठा की और इस पर काम करने के सीएमपीडीआई की मदद ली है.


25 सालों तक कोयले का उत्पादन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग में सीएमपीडीआई के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि झारखंड में जो कॉल ब्लॉक उन्हें आवंटित किया गया है. उसका सर्वे का काम सीएमपीडीआई को दिया गया है. सीएमपीडीआई कोल ब्लॉक का सर्वे कर यह बताएगा कि वहां कब से उत्पादन का कार्य शुरू किया जा सकता है. सीएम खट्टर के अनुसार लगभग 25 सालों तक कोल ब्लॉक से कोयले का उत्पादन किया जा सकेगा. वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर झारखंड के सीएम रघुवर दास से उनके आवास पर जाकर मिले. इस दौरान रजनीति से जुड़े मुद्दे पर बात हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details