जामताड़ा: जिले में बच्चों के अधिकार और उनको जागरूक करने को लेकर बाल संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन गंभीर है. जिसको लेकर प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग ने एक अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
पहली बार बाल संरक्षण ने बनाई समिति, बच्चों के जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान - Child Labor
जिले में बच्चों को लेकर संरक्षण आयोजन को लेकर आयोग ने बैठक का आयोजन किया. ताकि बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी हो सके और जागरूकता पैदा हो.
जिला बनने के बाद पहली बार बाल संरक्षण आयोग ने बाल संरक्षण को लेकर विभिन्न समिति बनाई गई. बच्चों को जागरूक करने और उनको शोषण और अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा. जिसे लेकर कई संस्थाओं के साथ बैठक की गई. जिसमें बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि बातों पर चर्चा की गई.
वहीं, उपायुक्त ने बताया कि हर जिले में बच्चों को लेकर कोई न कोई समस्या रहती है. उन्होंने कहा कि संरक्षण को लेकर जिला से लेकर ग्राम स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो पा रहा है अब इसे बाल संरक्षण हमारा अभियान के तहत उन्हें सक्रिय किया जाएगा. ताकि बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी हो सके और में जागरूकता पैदा हो.