रांचीः लालू यादव को लोग जितना राजनीतिक शख्सियत के रूप में तो प्रसिद्ध हैं ही. साथ ही उनके अनोखे अंदाज, उनकी बोलने की शैली की भी लोग कायल हैं. फिलहाल वो सजायाफ्ता हैं. रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे हैं. शनिवार को उन्हीं के अंदाज और शैली वाला एक शख्स नजर आया. जो लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा.
मिलिए छोटे लालू से, आप भी हो जाएंगे उनके जबरा फैन - रांची
रिम्स पहुंचे छोटा लालू. लालू यादव की अंदाज में बीजेपी पर कसा तंज. कहा जनता सिखाएगी सबक.
रिम्स के पेइंग वार्ड में लोगों को एक ऐसा शख्स देखने को मिला, जिसके बोलने का अंदाज बिल्कुल राजद सुप्रीमो लालू यादव की तरह था. बिहार के नवादा जिले के रहने वाले अफसर नवाब उर्फ छोटा लालू ने लालू यादव के अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज यह सरकार लालू यादव को तंग कर रही है. जनता को ठगने का काम कर रही है. लेकिन इस बार के चुनाव में जनता जरूर परिवर्तन लाएगी और फिर से राजद और महागठबंधन की सरकार पूरे देश में बनेगी.
छोटा लालू ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा. उन्होंने राजद और लालू के कसीदे पढ़ते हुए गाने भी गाए. जिसमें उन्होंने लोगों से वोट के जरिए परिवर्तन लाने की अपील भी की.