झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU तैयार कर रहा 'मुन्ना भाई', एग्जाम सेंटर में मोबाइल इंटरनेट से दे रहे थे PG की परीक्षा

आरयू के पीजी परीक्षा के सेंटर जैन कॉलेज में खुलेआम परिक्षार्थी मोबाइल से नकल करते पकड़े गए. जिसकी जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर एग्जाम सेंटर पर अधिकारी समेत आरयू के कुलपति भी निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कई फोन इंटरनेटसे से लैस बरामद किया गया.

मोबाइल के जरिए चीटिंग करते पकड़े गए अभ्यार्थी

By

Published : Apr 25, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 9:24 AM IST

रांची: एक बार फिर रांची विश्वविद्यालय के व्यवस्था की पोल खुली. दरअसल, पीजी की परीक्षा में विद्यार्थियों ने मोबाइल का सहारा लेकर बड़े आराम से प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी मोबाइल के जरिए चीटिंग करते पकड़े गए. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.

मोबाइल के जरिए चीटिंग करते पकड़े गए अभ्यार्थी

रांची विश्वविद्यालय और इस विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं पर आए दिन सवाल उठते आ रहे हैं. एक बार फिर रांची विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही पीजी की परीक्षा में भी विद्यार्थियों ने मुन्ना भाई के स्टाइल में मोबाइल से चोरी करते पकड़े गए. सूचना के तहत जेएन कॉलेज धुर्वा के एग्जाम सेंटर में क्षेत्र के बीडिओ और सीओ ने एग्जाम सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई विद्यार्थियों के पास से मोबाइल बरामद किए.

निरीक्षण के दौरान बरामद फोन इंटरनेट से लैस था. परीक्षार्थियों के मोबाइल में इंटरनेट के जरिए आंसर शीट भी निकाली गई थी. मामले की सूचना मिलते ही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे भी जगन्नाथपुर कॉलेज पहुंचे. वहीं, मोबाइल के जरिए चैटिंग कर रहे विद्यार्थियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details