झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले बैकफुट पर कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष को मनाने और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने में पार्टी व्यस्त - झारखंड समाचार

साल के आखिर तक सूबे में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. एक तरफ बीजेपी जहां सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है तो कांग्रेस इससे नदारद दिख रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 2, 2019, 4:35 PM IST

रांची: प्रदेश बीजेपी जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान पर फोकस कर रहा है, तो वहीं कांग्रेस में चुनाव की रणनीति को दरकिनार कर अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को मनाने और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता व्यस्त हैं.

देखें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गया है और सदस्यता अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस प्रकरण को एक महीने हो चुके हैं और राहुल गांधी भी अब इस बात पर अड़े हैं कि वह अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें-शराब के साथ शबाब के नशे में चूर रंगरलिया मनाते दिखे थानेदार, VIDEO VIRAL

इस स्थिति के बाद पूरे देश में कांग्रेसियों ने राहुल को मनाने की हरसंभव कोशिश कि जो नाकाम रही है. राहुल गांधी के मसले से झारखंड कांग्रेस भी परेशान है.क्योंकि जल्द ही यहां विधानसभा का चुनाव होना है. झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने इस मसले पर साफ कहा है कि जल्द इस प्रकरण का निराकरण होना चाहिए.

वहीं, राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की बात से कांग्रेस उबर नहीं पा रही है. हाल ही में यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से मुलाकात की थी. जिसमें झारखंड के यूथ कांग्रेस के नेता राजेश सिन्हा सन्नी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करते रहने का आग्रह किया था और यूथ कांग्रेस भी चाहती है कि स्थिति स्पष्ट हो जो पार्टी के लिए बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details