झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में PM करेंगे योग, BJP ने कहा- दूर होगी विपक्ष की नकारात्मक ऊर्जा

रांची में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि योग और प्राणायाम के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार पूरे प्रदेश में होगा. इसके साथ ही सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दल भी उस सकरात्मक ऊर्जा का लाभ उठा सकेंगे.

By

Published : Jun 8, 2019, 4:55 PM IST

दीपक प्रकाश और सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं. इस बाबत सत्तारूढ़ बीजेपी ने दावा किया कि योग और प्राणायाम के माध्यम से राज्य में विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास होगा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पक्ष-विपक्ष और समाज के हर तबके के लोग योग और प्राणायाम करेंगे. इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार पूरे प्रदेश में होगा. इसके साथ ही सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दल भी उस सकारात्मक ऊर्जा का लाभ उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, CM ने दिए ट्रांसमिशन लाइन दुरुस्त करने के निर्देश

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को एक सामान्य यात्रा करार दिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में अब विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए प्रधानमंत्री रांची आ रहे.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह पॉलिटिकल इवेंट है, और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. भट्टाचार्य ने कहा एक तो यहां पानी और बिजली नहीं है, ऐसे में योग करके कितनी पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो पाएगा यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद यहां के लोग पीएम को स्पष्ट रूप से योग का असली मतलब समझा पाएंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून की शाम को रांची आएंगे. यहां उनका रात्रि प्रवास होगा, जबकि 21 जून को राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में विश्व योग दिवस के मौके पर एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details