झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक दावे पर बीजेपी ने लिया आड़े हाथों, कहा- वीडियो वार गेम्स खेलते हैं राहुल गांधी - BJP's target of Congress

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उनके लिए सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम की तरह है.

कांग्रेस पर बीजेपी का वार

By

Published : May 8, 2019, 5:21 PM IST

रांची: सूबे में सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर यूपीए शासन काल के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक्स के दावे पर तंज कसा है. पार्टी ने बुधवार को कहा कि कहीं राहुल गांधी का दावा वीडियो गेम्स से जुड़ा हुआ तो नहीं है.

कांग्रेस पर बीजेपी का वार

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूपीए शासन काल में किए गए कथित सर्जिकल स्ट्राइक का सच सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस के द्वारा आरटीआई के माध्यम से पूछे गए सवाल के जवाब में यह स्पष्ट हो गया है कि सितंबर 2016 से पहले कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ था.

शाहदेव ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी वीडियो वार गेम्स खेलते हैं और उसी से जुड़े सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने इस आचरण को लेकर कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से माफी मांगने चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस सैन्य बलों के साथ राजनीति नहीं करने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की बातें उनका असली चेहरा उजागर कर रही है.

वहीं इस मौके पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और खिजरी विधानसभा इलाके से विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि विपक्षी दल सरकार के सरना कोड के प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक रुख नहीं अपना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details