झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सांसद ने कीर्ति झा आजाद पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस में न्यू ज्वाइनिंग है, तो दिखा रहे हैं लॉयल्टी

कीर्ति आजाद की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर टिप्पणी को लेकर पोद्दार ने कहा कि दरअसल आजाद ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन किया है, तो पार्टी के प्रति अपनी लॉयल्टी दिखाने के लिए वो ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नया मुल्ला बनता है वो ज्यादा जोर से अजान देता है.

रांची स्थित भाजपा कार्यालय

By

Published : Apr 15, 2019, 12:43 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पर पलटवार किया है. पार्टी ने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन को झारखंड में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि यही वजह है कि कीर्ति झा आजाद जैसे लोगों को कांग्रेस उम्मीदवार बनाकर यहां थोप रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि यही हाल हजारीबाग में भी है. कांग्रेस ने अभी तक वहां अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. जबकि वहां 6 मई को वोटिंग होनी है. कीर्ति आजाद की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर टिप्पणी को लेकर पोद्दार ने कहा कि दरअसल आजाद ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन किया है, तो पार्टी के प्रति अपनी लॉयल्टी दिखाने के लिए वो ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नया मुल्ला बनता है वो ज्यादा जोर से अजान देता है.

अभी वो कांग्रेस में हैं इसलिए अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि धनबाद के कांग्रेस प्रत्याशी का वहां से कोई लेना देना नहीं है. इसके बावजूद पार्टी ने वहां उन्हें मैदान में उतार दिया है. महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस मनोबल के साथ महागठबंधन बना था और बेंगलुरु में सभी घटक दल के नेता इकट्ठे हुए थे. वो आज एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में महागठबंधन का गठन ही सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details