झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- देशद्रोहियों के साथ हैं राहुल गांधी - Congress manifesto

कश्मीर की समस्या कांग्रेस पार्टी की दी हुई है और अब वो पार्टी वहां से सुरक्षाबलों की संख्या भी घटाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी मेनिफेस्टो में जिस तरह से कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी कश्मीर से सुरक्षा बलों की संख्या कम करेगी, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

By

Published : Apr 3, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:32 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस पर कथित तौर पर देशद्रोह करने वाली शक्तियों के साथ होने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो में अलग-अलग वादे कर रही है. उससे साफ है कि पार्टी विदेशी शक्तियां जो भारत को खंडित करना चाहती है, उनके साथ खड़ी है.

दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस पार्टी की दी हुई है और अब वो पार्टी वहां से सुरक्षाबलों की संख्या भी घटाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी मेनिफेस्टो में जिस तरह से कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी कश्मीर से सुरक्षा बलों की संख्या कम करेगी, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि उसी कश्मीर में अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों के द्वारा वहां के नव युवकों के हाथ में हथियार पकड़ा कर उन्हें देश के खिलाफ भड़काया जाता है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कानून के सेक्शन 124 ए के रिव्यू की बात कह रही है. जिसके तहत देशद्रोहियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि कश्मीर के एक पूर्व मुख्यमंत्री एक देश में दो पीएम की बात कर रहे हैं.

झारखंड के विपक्षी राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि यह दल भी कांग्रेस के साथ हैं. ऐसे में कुछ भी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. सबसे बड़ी बात यह है कि झारखंड नामधारी यह दल इन मुद्दों पर कांग्रेस का विरोध भी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र राष्ट्रवादी शक्तियों को आघात देने वाला है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details