झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी का समर्थन करके JVM और JMM खेल रही खतरनाक खेल: भाजपा - ममता बनर्जी बनाम सीबीआई

झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद और सीनियर लीडर पीएन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम रकर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेएमएम और जेवीएम ममता बनर्जी का समर्थन करके बोहोत ही खतरनाक खेल को खेल रही है.

देखें वीडियो

By

Published : Feb 5, 2019, 7:59 AM IST

नई दिल्ली/रांची: झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद और सीनियर लीडर पीएन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम रकर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेएमएम और जेवीएम ममता बनर्जी का समर्थन करके बोहोत ही खतरनाक खेल को खेल रही है.

उन्होंने कहा कि आजसू से गठबंधन बना रहेगा. लोक सभा चुनाव में आजसू को सीट देना है या नही इसपर पार्टी फैसला करेगी. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कहेगी तो मैं इसबार भी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. मैं टिकट मांगने नहीं जाता हूं, कई बार विधायक रहा, 2 बार सांसद भी रहा. पार्टी मुझे लोकसभा चुनाव के लिए जो भी कहेगी वो मैं करूंगा.

वहीं, झारखंड में महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, सीट बंटवारें को लेकर क्या फ़ॉर्मूला होगा इसपर अभी फाइनल फैसला नहीं हो पा रहा. पीएन सिंह कटाक्ष करते हुए कहा कि जेएमएम लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी सीट बंटवारा चाहती है. खुद को राजनीति में जिंदा रखने के लिए कुछ दलों ने महागठबंधन बनाया है, लेकिन इससे भाजपा को कोई खतरा नहीं है. जेएमएम और कांग्रेस झारखंड में शून्य हो चुकी हैं.

देखें वीडियो

इधर, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले में पूरा विपक्ष ममता के समर्थन में आ गया है. झारखंड की जेवीएम ने भी ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. पीएन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी संविधान के हिसाब से नहीं चलती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details