झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत के चौपाल को BJP ने बताया फर्जी, पूछा- सिद्धू कान्हू के वंशज के सवालों का क्यों नहीं दिया जवाब? - ranchi

बीजेपी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन द्वारा लगाए गए चौपाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह ट्विटर के माध्यम से फर्जी चौपाल लगाया गया था. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से चौपाल का आयोजन किया गया था.

जानकारी देते प्रतुल शाहदेव

By

Published : Mar 13, 2019, 9:48 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन द्वारा लगाई गई हेमंत की चौपाल पर बीजेपी और आजसू ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और इसके खिलाफ पार्टी इलेक्शन कमिशन का दरवाजा खटखटाएगी.

बीजेपी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन द्वारा लगाए गए चौपाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह ट्विटर के माध्यम से फर्जी चौपाल लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इसको लेकर शहर में बैनर पोस्टर लगाए गए थे. मंत्री हेमंत सोरेन से चौपाल में सोहराई भवन से संबंधित, स्थानीय नीति से संबंधित, सांसद रिश्वत कांड से संबंधित, बालू घाटों को मुंबई में नीलामी करने जैसे कई ज्वलनशील मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. लेकिन कार्यक्रम के संचालन कर रहे कुणाल षाड़ंगी इन प्रश्नों को इग्नोर कर रहे थे. वही प्रश्न पूछे जा रहे थे, जो हेमंत सोरेन सुनना चाहते थे. इसलिए पूरी तरह से कहा जा सकता है कि सुनियोजित तरीके से चौपाल का आयोजन किया गया था.

जानकारी देते प्रतुल शाहदेव

टि्वटर के माध्यम से आजसू पार्टी ने मंडल मुर्मू का हवाला देते हुए हेमंत सोरेन के टि्वटर हैंडल पर बाकायदा सवाल भी पूछे. इस बाबत पार्टी ने कहा कि शहीद सिद्धू कान्हू के वंशजों के इन सवालों का जवाब सोरेन को देना चाहिए. इस फर्जी चौपाल के जरिए हेमंत सोरेन ने कहा था कि महागठबंधन में कंकड़ पत्थर की जरूरत पड़ती है, अपने महागठबंधन के सहयोगी को कंकड़ और पत्थर से तुलना करना उनका अपमान का बात है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस इस बात का जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details