'PM मोदी नीच' बयान पर कायम मणिशंकर अय्यर, BJP ने कहा- इसके पीछे कांग्रेस का हाथ - झारखंड की खबर
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कथित तौर पर गुजरात चुनावों के दौरान पीएम मोदी को 'नीच आदमी' कहा था जिसके बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी. एक बार फिर से मणिशंकर अय्यर ने अपने उस बयान को कथित तौर पर सही बताया है. जिसके बाद बीजेपी का कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस पार्टी है.
mani shankar aiya
रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से 'नीच' कहे जाने को लेकर हाल में दिए गए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव में मंगलवार को कहा कि गुजरात चुनाव के समय अय्यर की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ आई थी और उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक अखबार में बकायदा लेख लिखकर इसे जस्टिफाई किया है.