झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'PM मोदी नीच' बयान पर कायम मणिशंकर अय्यर, BJP ने कहा- इसके पीछे कांग्रेस का हाथ - झारखंड की खबर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कथित तौर पर गुजरात चुनावों के दौरान पीएम मोदी को 'नीच आदमी' कहा था जिसके बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी. एक बार फिर से मणिशंकर अय्यर ने अपने उस बयान को कथित तौर पर सही बताया है. जिसके बाद बीजेपी का कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस पार्टी है.

mani shankar aiya

By

Published : May 14, 2019, 5:15 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से 'नीच' कहे जाने को लेकर हाल में दिए गए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव में मंगलवार को कहा कि गुजरात चुनाव के समय अय्यर की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ आई थी और उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक अखबार में बकायदा लेख लिखकर इसे जस्टिफाई किया है.

झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान
झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मणिशंकर के बयान के पीछे इसके पीछे पूरी कांग्रेस पार्टी है उनकी बिना सहमति के ऐसा संभव नहीं है. शाहदेव ने कहा कि अभी तक कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर किसी तरह का कोई खंडन या बयान नहीं आया है.वहीं, दूसरी तरफ शाहदेव ने प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा है. शाहदेव ने कहा कि सोरेन प्रदेश के मुख्यमंत्री को 'मूर्खमंत्री' कहते हैं. यह मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सोरेन भी राज्य में मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में चुनाव होने वाले हैं इसलिए सोरेन इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details