झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, सुरक्षा को लेकर जारी किए गए कई निर्दश

राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है. गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने एयरपोर्ट में सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई. जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद लगातार गहरा रहे तनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सभी स्थानों और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवान पैनी नजर रखे हुए हैं.

बैठक

By

Published : Feb 28, 2019, 4:39 AM IST

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है. गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने एयरपोर्ट में सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई. जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद लगातार गहरा रहे तनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सभी स्थानों और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवान पैनी नजर रखे हुए हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देश जारी किया गया है कि सैनिकों के शिविर पर विशेश सुरक्षा बढ़ाई जाए. एयर स्ट्रिप की भी गंभीरता से पड़ताल हो. साथ ही आवश्यक्ता पड़ने पर विषम परिस्थितियों में एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सके, इसकी तैयारियां की जाए.

सीआईएसएफ हेड क्वार्टर से सुरक्षा के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. एयरपोर्ट के आसपास सीआईएसएफ के जवान सादे-लिबास में तैनात किये गए हैं. डॉग स्क्वॉयड सहित बम निरोधक दस्ता ने एयरपोर्ट के अंदर और बाहर जांच तेज कर दी है. सभी जवानों को सभी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है.

कार पार्किंग में लगे वाहनों की विशेष जांच शुरू
एयरपोर्ट की कार पार्किंग पर विशेष सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट आने और जाने वाले सभी वाहनों की सर्विलांस जांच की जा रही है. वहीं, सीआईएसएफ के कुछ जवानों को कार पार्किंग में विशेष रूप से ड्यूटी पर लगाया गया है, जो वाहनों के नीचे मिरर ट्रॉली लगा कर जांच कर रहे हैं. ऐसा गाडियों के नीचे बम या अन्य विस्फोटक की जांच के लिए किया जा रहा है.

लोगों को न हो परेशानी, लेकिन जांच में नहीं हो आनाकानी
गृह सचिव ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी को निर्देश दिया है कि विमानों के लैडिंग और टेक ऑफ पर विशेष नजर रखें. यात्रियों समेत हर आनेजाने वालों की चेकिंग की जाए. यह ध्यान रखा जाए कि लोगों को अधिक परेशानी न हो लेकिन जांच में कोई आनाकानी न बरती जाए. विशेष तौर पर शहर से कनेक्ट सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाए और 24 घंटे निगेहबानी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details