रांची: 2019-21 के लिए चयनित रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ऑफिस बिरर के 7 प्रत्याशी और कार्यकारिणी के 9 सदस्यों के बीच निर्वाचन पदाधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया.
जिला बार एसोसिएशन के जीते प्रत्याशियों को मिला प्रशस्ति पत्र, 16 प्रत्याशी हुए सम्मानित - Electoral Officer
जिला बार एसोसिएशन में कुल 16 प्रत्याशियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बार एसोसिएशन में लगातार शंभू प्रसाद अग्रवाल 7 बार अध्यक्ष रह चुके हैं.
अध्यक्ष बनने के बाद शंभू प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित को ध्यान रखना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के प्रेम के कारण ही अध्यक्ष पद के लिए विजय हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार अध्यक्ष पद बनने के बाद अपनी प्राथमिकता में सबसे पहले अधिवक्ताओं की बैठने की उचित जगह दिया जाएगा. इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था, जूनियर अधिवक्ताओं को टिफिन की सुविधा, बाल भवन का निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं को धरातल पर उतारना होगा.
रांची जिला बार एसोसिएशन में चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महा सचिव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) कोषाध्यक्ष सहायक कोषाध्यक्ष सहित 9 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ था. इस बार के चुनाव में शंभू अग्रवाल को रिकॉर्ड 955 मत मिले हैं.