झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM नेता बंधु तिर्की का दावा, कहा- अन्नपूर्णा देवी के BJP में शामिल होने से नहीं नहीं पड़ेगा कोई फर्क - ranchi

रांची में झारखंड विकास मोर्चा के महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन इंटैक्ट है और अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में जाने से किसी तरह का कोई झटका नहीं लगने वाला है.

जानकारी देते बंधु तिर्की

By

Published : Mar 25, 2019, 7:39 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा के महासचिव बंधु तिर्की ने दावा किया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि ये एक अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम है. जिसकी कभी उम्मीद नहीं की जा सकती थी.

जानकारी देते बंधु तिर्की

बंधु तिर्की ने कहा कि महागठबंधन इंटैक्ट है और अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में जाने से किसी तरह का कोई झटका नहीं लगने वाला है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में अगर बीजेपी उन्हें उतारती है, तो झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही कहा कि महागठबंधन में भी उम्मीदवारों को लेकर नाम की घोषणा नहीं हुई है. बावजूद इसके बाबूलाल मरांडी के मुकाबले अन्नपूर्णा देवी का नाम लेना उचित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-हाथियों ने मचाया उत्पात: मवेशी चराने गए व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत

दरअसल, लंबे समय तक एकीकृत बिहार और फिर बाद में झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के साथ रहने वाली अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details