झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 18 अप्रैल को नॉमिनेशन की अंतिम तारीख, अब तक कुल 14 नॉमिनेशन हुए फाइल - nomination process starts

रांची लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल को है. अब तक 14 नॉमिनेशन किए जा चुके हैं जबकि 14 नॉमिनेशन होने बाकी हैं. प्रमुख राजनीतिक दल की तरफ से नॉमिनेशन फाइल कर दी गई है

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल

By

Published : Apr 17, 2019, 9:37 AM IST

रांची: नॉमिनेशन के सातवें दिन 10 कैंडिडेट ने फाइल की नॉमिनेशन. वहीं 7 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है.10 अप्रैल से शुरू हुए नॉमिनेशन प्रोसेस में अब तक 14 नॉमिनेशन किए जा चुके हैं जबकि 14 नॉमिनेशन होने बाकी हैं.

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल

10 अप्रैल से रांची लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो गया है, जो 18 अप्रैल तक चलेगी. लेकिन निर्धारित अवकाश की वजह से 13,14 और 17 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल नहीं हो पाएगा. ऐसे में अब 18 अप्रैल नॉमिनेशन की अंतिम तारीख होगी. हालांकि इससे पहले प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ से नॉमिनेशन फाइल कर दी गई है. जबकि कुछ राजनीतिक दल और निर्दलीय कैंडिडेट के नॉमिनेशन बाकी है.

प्रमुख दलों ने किया नोमीनेशन फाइल
16 अप्रैल को सत्तारूढ़ बीजेपी के कैंडिडेट संजय सेठ, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय जबकि बीजेपी से अलग हुए रामटहल चौधरी ने निर्दलीय नॉमिनेशन फाइल की है. साथ ही एसयूसीआई से सिद्धेश्वर सिंह, प्राउटिस्ट सर्व समाज से रामजीत महतो, बीएसपी से विद्याधर प्रसाद, झारखंड पार्टी से परमेश्वर महतो समेत निर्दलीय धनेश्वर टोप्पो, रंजीत महतो और जितेंद्र ठाकुर ने नोमीनेशन फाइल किया है.

इन्होंने भी खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म
वहीं, सीपीआईएमएल से विकास चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय समानता दल मुगेश्वर मर्रदिन, राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी से आलोक कुमार, अखिल भारत हिंदू महासभा से हरिंद्रनाथ सिंह समेत निर्दलीय अनूप कुमार सिन्हा, शंकर प्रिय राम और नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है.

18 अप्रैल नॉमिनेशन की अंतिम तारीख
बता दें कि 10 अप्रैल से अब तक 14 कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. जबकि अब तक कुल 28 नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे जा चुके है. ऐसे में 14 लोगों के नॉमिनेशन होने बाकी हैं और 18 अप्रैल नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details