झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP में शामिल होने गईं अन्नपूर्णा को आरजेडी ने 6 साल के लिए किया सस्पेंड, गौतम सागर राणा बने प्रदेश अध्यक्ष - ईटीवी भारत

बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बाद आरजेडी ने अन्नपूर्णा देवी को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. गौतम सागर राणा को झारखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. गौतम पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

By

Published : Mar 25, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 2:41 PM IST

रांची: लोकसभचुनाव आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बाद उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थी कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की बीजेपी में शामिल होनेवाली है. फिर उनका भी बयान आया था कि वो आरजेडी छोड़ कहीं नहीं जा रही हैं. इसके रविवार देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर जाने की खबरों ने भी तूल पकड़ा.

इस तरह की खबरों के बाद आरजेडी के अन्नपूर्णा देवी को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. गौतम सागर राणा को पार्टी के द्वारा झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. गौतम पहले भी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

Last Updated : Mar 25, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details