रांची: झारखंड में आरजेडी अब दो गुटों में बंट गया है. झारखंड आरजेडी से नाराज गौतम सागर राणा ने एक नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक की घोषणा कर दी है. जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा को बनाया गया है.
झारखंड विधानसभा सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिसकी अध्यक्षता गौतम सागर राणा ने की. नई पार्टी की घोषणा के बाद गौतम सागर राणा का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी. नई पार्टी की घोषणा करते हुए गौतम सागर राणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय जनता दल अलोकतांत्रिक हो गई थी. जिस कारण इस तरह के कई फैसले लिए गए हैं जो पार्टी के लिए अहितकारी साबित हुए. राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव में पहले जैसी बात नहीं है लालू प्रसाद यादव अब पहले जैसे लालू प्रसाद यादव नहीं रह गए हैं.
राणा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणी की गयी है. जयप्रकाश, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ राजनीतिक जीवन की उन्होंने शुरुआत की थी और पार्टी के साथ जुड़ा रहा. लेकिन लालू प्रसाद यादव में आज वह छवि नजर नहीं आ रही है, जो पहले के लालू प्रसाद यादव में थी. अब पार्टी में कई राजनीतिक फैसले के लिए कई तरह के मालिक बन बैठे हैं.