रांची: मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. रांची व्यवहार न्यायालय में धोखाधड़ी, विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत केस दायर किया गया है. इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. आरोपियों की अनुपस्थिती के कारण अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 सिंतबर की तरीख निर्धारित की है.
रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर और उसकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस मामले पर तीनों आरोपियों को रांची व्यवहार न्यायालय ने समन जारी करते हुए सोमवार को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. मामले में उपस्थिति नहीं होने के कारण अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. इससे पहले अजय कुमार सिंह की अर्जी पर सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में आरोपियों को समन जारी करते हुए 17 जून को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर अगली तारीख 8 जुलाई तय की गई थी.