रांची: लोकसभा चुनाव की तारीख तय होते ही सभी राजनीतिक दल रेस हो चुके हैं. वे अपनी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में लग गए हैं और अपनी जीत का हुंकार भी भर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से झारखंड लौटे मंत्री अमर बाउरी ने भी 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.
दिल्ली से लौटे मंत्री अमर बाउरी का दावा, कहा: जीतेंगे 400 से ज्यादा सीट - न्यू इंडिया
लोकसभा चुनाव की तारीख तय होते ही सभी राजनीतिक दल रेस हो चुके हैं. वे अपनी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में लग गए हैं और अपनी जीत का हुंकार भी भर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से झारखंड लौटे मंत्री अमर बाउरी ने भी 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि देश का माहौल एनडीए के साथ है. जनता भी फिर से एनडीए को लाने के लिए तैयार है, सरकार ने जिस तरह बेहतरीन तरीके से ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया है उसका रिजल्ट 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने एनडीए और भाजपा की जीत को सुनिश्चित करते हुए कहा कि 2022 के नई इंडिया का जो संकल्प लेकर देश आगे बढ़ा है उस संकल्प को हम लोग पूरा करने का काम करेंगे.
वहीं, विपक्ष द्वारा झारखंड में चार चरण में चुनाव कराने को लेकर उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन खुद एक स्वतंत्र और नियामक संस्था है. इलेक्शन कमिशन खुद सारी व्यवस्था को देख रहे हैं. पूरे देश में फेयर इलेक्शन हो सभी मतदाता बिना डर बिना किसी लोभ और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इसके लिए चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है.