रांची: राजधानी में एक साथ डबल मर्डर की खबर ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है. राजधानी के अशोक नगर इलाके में एक निजी चैनल के ऑफिस में जो लाश मिली है वो दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैं. दोनों कार्गो का व्यवसाय करते थे.
अग्रवाल बंधु की हत्या से सकते में परिवार, लोकेश चौधरी पर लगाया आरोप - रांची न्यूज
राजधानी में एक साथ डबल मर्डर की खबर ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है. राजधानी के अशोक नगर इलाके में एक निजी चैनल के ऑफिस में जो लाश मिली है वो दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैं. दोनों कार्गो का व्यवसाय करते थे.
महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल लालपुर थाना क्षेत्र के मुक्तसर लेन के शिवाजी अपार्टमेंट में रहते थे. मृतक के परिवार में उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की पत्नी कुछ बोलने की अवस्था में नहीं हैं. घरवालों ने आरोप लगाया है कि लोकेश चौधरी ही हत्या का आरोपी है.
जानकारी के अनुसार निजी चैनल के मालिक लोकेश चौधरी के पास कार्गो बिजनेस का साढे़ 5 लाख रुपये बकाया था. इस पूर मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है.