झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव की तिथि की घोषित होते ही रेस हुई प्रशासन, DC ने मीडिया को दी कई अहम जानकारियां - fair and transparent elections

लोकसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने के साथ ही जामताड़ा जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गई है. जिला प्रशासन ने पत्रकार सम्मेलन में चुनाव को लेकर जानकारी दी.

चुनाव को लेकर पीसी करते डीसी.

By

Published : Mar 11, 2019, 3:28 PM IST

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. वहीं, आदर्श आचार संहिता जिला में लागू कर दिया गया हैं. जिला प्रशासन ने समाहरणालय के सभागार में पीसी आयोजित कर जिला उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी मीडिया से साझा किया.

चुनाव को लेकर पीसी करते डीसी.

जिला के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस बार लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव तरीके से चुनाव कराने को लेकर मीडिया से बातचीत की. जानकारी देते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. किसी भी तरह की परेशानी मतदाताओं को नहीं होने दी जाएगी.

उन्होंने पहली बार दिव्यांगों को मतदाता सूची में शामिल करने की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक उनको सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. किसी भी तरह का मतदाताओं को प्रलोभन या आचार संहिता के उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी. कहा कि आदर्श आचार संहिता जिले में लागू कर दिया गया है. इसे कड़ाई से पालन किया जाएगा.

उपायुक्त ने अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने पर बल देते हुए लोगों से मीडिया के माध्यम से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और बताया कि मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि उन्हें कहां मतदान करना है और कैसे मतदान करना है, इसे पूरी जानकारी दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details