जामताड़ा: लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. वहीं, आदर्श आचार संहिता जिला में लागू कर दिया गया हैं. जिला प्रशासन ने समाहरणालय के सभागार में पीसी आयोजित कर जिला उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी मीडिया से साझा किया.
जिला के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस बार लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव तरीके से चुनाव कराने को लेकर मीडिया से बातचीत की. जानकारी देते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. किसी भी तरह की परेशानी मतदाताओं को नहीं होने दी जाएगी.